हरियाणा
पटवारी व कानूनगो ने काली पट्टी बांध कर किया कार्य

भिवानी, (ब्यूरो): दी पटवार एवं कानूनगो की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर सोलह जनवरी को हरियाणा सरकार द्वारा पटवारियों को भ्रष्ट बताकर जारी की गई लिस्ट के विरोध में अतिरिक्त हल्का का कार्य नहीं किया। भिवानी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला उप प्रधान विकास राठी ने बताया कि मंगलवार को जिले के तमाम पटवारी और कानूनगो ने रोष स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया जो कल भी जारी रहेगा। जिला प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि जब तक सरकार इस जारी पत्र को निरस्त नहीं करेगी तब तक हम अतिरिक्त सर्कल का काम नहीं करेंगे कल से सभी पटवारियों ने अतिरिक्त सर्कल का कार्य छोड दिया है।