गांव तिवाला में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर प्रतिभावान छात्रों व खिलाडिय़ों को सम्मानित किया

चरखी दादरी, (ब्यूरो): गांव तिवाला के राजकीय स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया तथा भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगाए गए। इस अवसर पर गांव के सरपंच अनिल कुमार, 96 वर्षीय सुबेदरार शेर सिंह, सुबेदार शमशेर सिंह सांगवान, स्कूल के हैडमास्टर जवाहर सिंह भी मौजूद रहे। गांव के सरपंच अनिल कुमार ने कहा कि यह दिवस हम सभी देशवासियों में स्वाभिमान व देशभक्ति की भावना को उत्पन्न व विकसित करता है। उन्होंने भारत के वीर शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों, महान देशभक्तों को सादर नमन किया । स्कूल के हैडमास्टर जवाहर सिंह ने कहा कि हमें स्वतन्त्रता इतनी आसानी से नहीं मिली, इसके लिए अनेक स्वतन्त्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसे उपस्थित ग्रामीणों ने खूब सराहा। इस अवसर पर स्कूली छात्रों व खिलाडिय़ों को स्कूल स्टाफ की तरफ से सम्मानित भी किया गया।
फोटो संख्या 17 बीडब्ल्यूएन 17
छात्रों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि।