एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

बाइक चलाते समय चाइनीज मांझे की चपेट में आया युवक, पहुंचाना पड़ा अस्पताल

चाइना डोर काल बनकर लोगों की जान से खेल रही है लेकिन हैरान कर देने वाली बात है कि इसके बावजूद चाइन डोर धड़ल्ले से बिक रही है और दुकानों पर स्टोर की जा रही है। बसंत पंचमी पर चाइनीज डोर में उलझकर बाइक सवार पंजाब के मलोट निवासी अमर कुमार की गर्दन कट गई। यह हादसा छावनी के नन्हेड़ा पुल पर हुआ। अमर को तुरंत उपचार के लिए छावनी नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी गर्दन पर सात टांके आए। जबकि बाइक चला रहा नन्हेड़ा निवासी तरुण हेलमेट डला होने के कारण बाल-बाल बच गया।

घायल अमर कुमार ने बताया कि उसकी भांजी की दो दिन पहले नन्हेड़ा में शादी हुई थी। भांजी को फेरा डलवाने को लेकर लेने के लिए अंबाला आया था। थोड़ी देर घर पर रुकने के बाद वह तरुण को साथ लेकर अपनी बहन से मिलने के लिए तोपखाना परेड चला गया था। जब वह वापस लौट रहे थे तो हाथी खाना प्राचीन मंदिर के पास नन्हेड़ा पुल पर चढ़ते ही चाइनीज डोर चलते बाइक पर गले में उलझ गई। देखते ही देखते गर्दन से खून बहने लगा। गनीमत यह रही कि बाइक की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, वरना यह हादसा जानलेवा भी हो सकता था।

Related Articles

Back to top button