दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 पूर्ण लागू करवाने के लिए कटिबद्ध: एडवोकेट सुनील पंवार
दिव्यांग समाज हरियाणा की मासिक बैठक आयोजित
भिवानी, (ब्यूरो): दिव्यांग समाज हरियाणा की मासिक बैठक का आयोजन स्थानीय लघु सचिवालय में किया गया। बैठक कि अध्यक्षता कृष्ण प्रधान बवानीखेड़ा ने की तथा मंच का संचालन प्रदेश अध्यक्ष रमेश लाडवा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट सुनील पंवार उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि दिव्यांग समाज हरियाणा, दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को पूर्ण रूप से लागू करवाने के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए हम लगातार प्रयास करते रहेंगे। एडवोकेट संजय अग्रवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि दिव्यांग समाज हरियाणा ने अपने संबोधन में कहां की दिव्यांगों को तत्काल प्रभाव से दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के लाभ मिलने चाहिए, दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार दिव्यांगों का 4 प्रतिशत बैकलॉग पूर्ण करवाना, आंगनवाड़ी आशा वर्कर में 5 प्रतिशत कोटा दिव्यांग महिलाओं के लिए पूर्ण करवाना, सरकार द्वारा आवंटित रिहायशी और कमर्शियल प्लाटों में 5 प्रतिशत लाभ पूर्ण करवाने के लिए, सरकार की सभी योजनाओं में 5 प्रतिशत लाभ दिलवाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। दिव्यांगों को दिव्यांग अधिकार अधिनियम का पूर्ण लाभ दिलवाना ही दिव्यांग समाज हरियाणा का मकसद है। बैठक में कृष्णा ताई, मोनू डूडिवाला, संजय चांग, वीरमति व एडवोकेट पुष्पेंद्र सेन आदि उपस्थित रहे।
