CRIMEअपराधहरियाणा

आरटीए टीम को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत दी

भिवानी,(ब्यूरो): क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की टीम को पिस्तौल दिखाकर धमकाने और गाड़ी से कुचलकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब टीम ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रही थी। प्राधिकरण द्वारा इस मामले में जुई पुलिस चौकी में शिकायत दी गई है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण भिवानी की चेकिंग टीम के सदस्य युद्धवीर सिंह ने शिकायत में आरोप लगाया है कि 22 फरवरी की सुबह करीब साढ़े तीन बजे वह ऑफिस की गाड़ी में लोहारू बाईपास के पास देवसर मोड़ पर अवैध और ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान टीम को भूसे से भरी गाड़ी दिखाई दी।
टीम ने उसे रुकवाया। इस दौरान एक कार आई जिसमें 4-5 हथियारबंद युवक सवार थे। उन्होंने गाड़ी को जबरदस्ती छुड़वा लिया और उसे ले गए। उन्होंने टीम को गोली मारने और गाड़ी से कुचलकर जान से मारने की धमकी भी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी गाड़ी का पीछा करते हुए बामला टोल प्लाजा की तरफ गए। कार ने विभाग की गाड़ी का पीछा गया। सुबह करीब साढ़े 4 बजे चेकिंग कार्य बंद करने के बाद टीम के सदस्य परिवहन उप निरीक्षण प्रदीप कुमार को बस स्टैंड के सामने उतार दिया और वाहन को हरियाणा राज्य परिवहन कर्मशाला में छोडऩे गए।
इस दौरान प्रदीप को अकेला देखकर आरोपियों ने रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज किया। इसके अलावा 17 फरवरी को भी परिवहन निरीक्षण बंसीलाल को फोन पर ओवरलोड वाहन ना पकडऩे की धमकी दी थी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

 

Related Articles

Back to top button