एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

झारखंड में अकेले हेमंत सोरेन क्यों ले रहे शपथ, JMM की इस रणनीति से टेंशन में कांग्रेस!

झारखंड में जीत के बाद हेमंत सोरेन सरकार का शपथग्रहण होने जा रहा है. 28 नवंबर यानी आज सिर्फ हेमंत सोरेन शपथ लेंगे. कैबिनेट का विस्तार बाद में किया जाएगा. गठबंधन सरकार होने के बावजूद हेमंत के अकेले शपथ लेने को लेकर सियासी चर्चाएं तेज है.

सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि हेमंत मंत्रिमंडल के साथ शपथ न लेकर अकेले शपथ ले रहे हैं. 2019 में हेमंत सोरेन ने 3 मंत्रियों के साथ शपथ लिया था. उस वक्त कांग्रेस कोटे से 2 मंत्रियों ने हेमंत के साथ शपथ लिया था.

कैबिनेट विस्तार क्यों नहीं?

झारखंड में इंडिया गठबंधन के भीतर 4 दल शामिल हैं. इस बार चारों दलों के विधायक चुनकर आए हैं. ऐसे में सभी की हिस्सेदारी सुनिश्चित करना हेमंत सोरेन के लिए माथापच्ची से कम नहीं है. झारखंड कैबिनेट में कुल 12 पद है.

Related Articles

Back to top button