हरियाणा

नेत्रहीन लोगों की जिंदगी में उजियारा लाने का काम कर रही है सृष्टि फाउंडेशन

नेत्रदान आज के समय की जरूरत है, हमारे द्वारा किया गया नेत्रदान न जाने किसके जीवन में उजियारा कर दे

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । जीन्द । नगर संवाददाता । शहर की सामाजिक संस्था सृष्टि फाउंडेशन लगातार अपने नयना प्रोजेक्ट के तहत नेत्रहीन लोगों की जिंदगी में उजियारा लाने का काम कर रही है। सृष्टि फाउंडेशन द्वारा अपने नेत्र दान अभियान के तहत अपना 20वां नेत्र दान करवा कर दो नेत्रहीन लोगों की जिंदगी में रोशनी लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।
सृष्टि फाउंडेशन के प्रवक्ता बलविंदर सिंह ने बताया कि पटियाला चौक स्थित पुराना बिजली घर के पीछे श्याम नगर में रहने वाले 75 वर्षीय सुभाष चंद्र का शनिवार की रात को निधन हो गया था। रात को 11 बजे सृष्टि फाउंडेशन के संयोजक डा. विवेक सिंगला के पास मृतक के परिजनों ने सुभाष चंद्र की इच्छानुसार  देह दान करने की इच्छा प्रकट की तो डा. विवेक सिंगला ने उन्हें देहदान की सुविधा जींद शहर में न होने की जानकारी दे कर उन्हें नेत्रदान सुविधा उपलब्ध होने की जानकारी दी। जिस पर परिजनों की स्वीकृति मिलने पर डा. विवेक सिंगला ने रविवार सुबह सृष्टि फाउंडेशन की टीम के साथ श्याम नगर स्थित मृतक सुभाष चंद्र के घर पहुंच कर नेत्र दान की सफल प्रक्रिया को पूर्ण करवाया। टीम में नितिन सिंगला, सुनील गर्ग, सुनील गोयल, सुरेंद्र गर्ग, परमजीत सेठी, संजय सिंगला एवं अनिल मंगला तथा वार्ड आठ के पार्षद गुलशन परूथी उपस्थित रहे।
सृष्टि संयोजक डा. विवेक सिंगला ने कहा कि नेत्रदान आज के समय की जरूरत है। हमारे द्वारा किया गया नेत्रदान न जाने किसके जीवन में उजियारा कर दे। ऐसे में हमारा परम कर्तव्य बन जाता है कि हम अपने मनुष्य जीवन को सार्थक करते हुए नेत्रदान अवश्य करें। हर व्यक्ति नेत्रदान करने का संकल्प ले और सृष्टि का यह छोटा सा प्रयास नेत्रहीनों को आम लोगों की तरह ही जीवन जीने का मौका देगा।

Related Articles

Back to top button