हरियाणा

देवर और देवरानी ने की जेठानी की चाकू मारकर हत्या

सगी बहने हैं रीना और गीता

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । झज्जर । हि.स. । जिला के गांव दुजाना में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला की उसके देवर-देवरानी ने चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल झज्जर के शव गृह में रखवाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

दुजाना निवासी राहुल रिलायंस समूह के पाहसोर गांव स्थित प्रतिष्ठान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। उसकी पत्नी गीता व छोटे भाई संदीप की पत्नी रीना सगी बहने हैं। राहुल मकान के ऊपर वाले हिस्से में रहता है और उसका छोटा भाई संदीप मकान के निचले हिस्से में रहता है। शनिवार रात को वह अपनी लडकी को घुमाने के लिए मकान के सामने सरकारी स्कूल में गया हुआ था। उसे झगडे का शोर सुनाई दिया तो वह स्कूल से बाहर गली में आया। उसे पता चला कि उसके छोटे भाई संदीप की पत्नी रीना उसकी पत्नी गीता के साथ झगडा कर रही है।

वह मकान पर गया तो उसके छोटे भाई संदीप की पत्नी रीना अपने हाथ मे सब्जी काटने वाला चाकू लिए हुए थी। वह अपनी पत्नी को छुडाने लगा तो रीना ने अपने हाथ में लिए हुए सब्जी काटने वाले चाकू से उसकी पत्नी गीता की गर्दन के पीछे वार किया। उसी समय अन्दर से उसका भाई संदीप आया और गुस्से में आकर अपनी पत्नी रीना से चाकू लेकर मेरी पत्नी गीता के गर्दन के दोनों तरफ दो-तीन बार चाकू से वार किए। इससे उसकी पत्नी गीता बेहोश होकर गिर गई। उसकी पत्नी तो अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देकर उसका भाई मौके से भाग गया। मृतका के शव को सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।

Related Articles

Back to top button