एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की महिला स्टाफ ने CISF जवान को जड़ा थप्पड़, FIR के बाद हुई गिरफ्तार

राजस्थान में जयपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान को थप्पड़ मारने के आरोप में एक विमानन कंपनी के चालक दल में शामिल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राजस्थान में जयपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान को थप्पड़ मारने के आरोप में एक विमानन कंपनी के चालक दल में शामिल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि घटना आज (बृहस्पतिवार) सुबह जयपुर हवाई अड्डे पर उस समय हुई जब सहायक उपनिरीक्षक ने महिला चालक दल को बिना सुरक्षा जांच के अंदर घुसने से रोक लिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा जांच के लिए रोके जाने पर महिला और सीआईएसएफ कर्मी के बीच बहस हो गई और महिला ने जवान को थप्पड़ मार दिया।

अधिकारी ने बताया कि सुबह के समय हवाई अड्डे पर महिला कर्मी नहीं थी, जिस कारण पुरुष कर्मी को जांच के लिए लगाया गया था। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ कर्मी की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी महिला अनुराधा रानी को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, अनुराधा ‘स्पाइसजेट’ की चालक दल की सदस्य है और उसने वाहन गेट से बिना सुरक्षा जांच के हवाई अड्डे में घुसने का प्रयास किया था।

Related Articles

Back to top button