हरियाणा

राष्ट्रीय सेवा योजना करती है स्वयंसेवकों का सर्वांगीण विकास: शिवरतन

गुप्ता
भिवानी, (ब्यूरो): आज के युग की भागदौड़ भरी जिंदगी में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर युवाओं में जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करेंगे । राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करती है। यह बात सिद्ध पीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में वैश्य महाविद्यालय भिवानी के प्राचार्य डॉ संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की एनएसएस इकाई 2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा नेहरा की देखरेख में आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता-सेवा  शिविर  स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होगा । शिविर के चौथे दिन आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ महंत  कैलाश गिरि  महाराज, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, प्रो. सविता जैन, डीन एकेडमिक डॉ नरेंद्र चाहर ,एनएसएस यूनिट 2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा नेहरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया । प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वच्छता-सेवा अभियान एक ऐसा आंदोलन है जिसका उद्देश्य  हमारे समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है। यह अभियान हमारे स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक विकास के प्रति हमारी जिम्मेदारी को सुनिश्चित करने का प्रयास है। शिविर में मुख्य अतिथि महंत कैलाश गिरि , वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता एवं वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल द्वारा स्वयंसेवकों को भारत को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाते हुए स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व स्वयंसेवकों को स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। एनएसएस यूनिट 2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा नेहरा, डॉ सुरुचि गुप्ता और महाविद्यालय के अनेकों स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button