हरियाणा

‘गैस चैंबर’ बना हरियाणा, प्रदेश के 8 शहरों में दर्ज हुआ देश का सबसे ज्यादा प्रदूषण, जानें AQI स्तर

दीपावली के बाद हरियाणा की हवा फिर जहरीली हो गई है। देशभर के सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के कई शहर शामिल हैं। इन शहरों में जींद, धारूहेड़ा (रेवाड़ी), नारनौल, रोहतक, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ (झज्जर), चरखी दादरी और सिरसा शामिल हैं। जींद और धारूहेड़ा में AQI 400 से भी ऊपर दर्ज किया गया है। वहीं राजस्थान के भिवाड़ी 7वें और दिल्ली 10वें स्थान पर हैं। दिवाली की रात हरियाणा के 15 जिलों में AQI 500 तक पहुंच गया था, जो बेहद खतरनाक माना जाता है।

वहीं, हरियाणा के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि राजधानी दिल्ली भी उनसे पीछे रह गई है। खासतौर पर जींद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 तक पहुंच गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

हिसार के गीतांजलि अस्पताल के फिजिशियन डॉ. कमल किशोर ने लोगों को सलाह दी है कि ऐसे प्रदूषित माहौल में घर से बाहर निकलते समय N-95 या डबल सर्जिकल मास्क जरूर पहनें ताकि स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से बचा जा सके।

हरियाणा के 8 प्रदूषित शहर

जींद– 421

बहादुरगढ़– 368

धारूहेड़ा– 412

नारनौल– 390

चरखी दादरी– 353

रोहतक– 376

सिरसा– 353

गुरुग्राम– 370

Related Articles

Back to top button