हलवासिया विद्या विहार में मनाया गया संकल्प दिवस

भिवानी , (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए संकल्प दिवस का आयोजन किया गया।विद्यालय की परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सभी छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्र हर्षित, चिराग एवं रिया सिंह द्वारा प्रशासक, प्राचार्य, उप-प्राचार्या, विभाग प्रमुखों तथा शिक्षकों को काड्र्स, टाइटल्स एवं सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट कर अपने उद्गार व्यक्त किए गए। अपने विद्यालय के अनुभवों को याद करते हुए छात्रों ने बताया कि- विद्यालय की मधुर स्मृतियाँ, संस्कार, आचार ,व्यवहार तथा विद्यालय में लिए गए समाज कल्याण के संकल्पों को वें ताउम्र सहेज कर रखेंगे तथा विद्यालय में सीखे गए आदर्शों को अपने जीवन में लागू करेंगे। प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें संदेश देते हुए कहा कि छात्रों ने शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय से संस्कार भी सीखे हैं इसलिए विद्यालय के दिए गए संस्कारों पर चलते हुए अपने माता-पिता तथा शिक्षकों के सपनों को साकार करें तथा भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वयं अपने मार्गदर्शक बने। भविष्य में छात्र समय प्रबंधन एवं कड़ी मेहनत के साथ विद्यालय के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करें। प्राचार्य विमलेश आर्य ने सभी छात्रों को उनके लक्ष्य की प्राप्ति की शुभकामनाएं दी। अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि भविष्य में वें दृढ़ निश्चयी रहें। गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ें। छोटी-छोटी असफलताओं से न घबराते हुए आने वाली हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। कार्यक्रम संयोजिका कविता तंवर ने एक छोटी-सी कविता के माध्यम से छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। छात्रा मुस्कान यादव एवं जानवी द्वारा सफल मंच संचालन किया गया। इस अवसर उप प्राचार्या सरला शर्मा, विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, सुवीरा गर्ग, आचार्य सूरजभान लांबा, दीपक वशिष्ठ, मनोज शर्मा आचार्या गरिमा शर्मा, मोनिका मेहता तथा समस्त वरिष्ठ विभाग के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।