हरियाणा

जिला बार एसोसिएशन की उपप्रधान रेणु बाला सैनी को किया सम्मानित

भिवानी,(ब्यूरो): नेहरू पार्क के सामने स्थित सैनी धर्मशाला में रविवार को सैनी कल्याण परिषद द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के प्रधान भूप सैनी ने की। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन की उपप्रधान निर्वाचित हुई रेणुबाला सैनी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित उपप्रधान रेणु बाला सैनी को फूल-माला पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैनी कल्याण परिषद के प्रधान भूप सैनी, पूर्व प्रधान जगदीश, ओमप्रकाश सैनी, शिक्षाविद् राजकुमार सैनी, अधिवक्ता कृष्णचंद्र सहवाल व संगीता रंगा ने कहा कि आज महिलाएं शिक्षा व खेल के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर आगे आ रही है, जिसका उदाहरण रेणु बाला सैनी है, जो कि पहली बार चुनाव लड़ते ही जिला बार एसोसिएशन की उपप्रधान निर्वाचित हुई है। उन्होंने कहा कि रेणुबाला सैनी महिला सशक्तिकरण की मिसाल है जिन्होंने अपने पति अधिवक्ता जोगेंद्र सैनी के देहांत के बाद ना केवल अपने परिवार का पालन-पोषण किया, बल्कि समाजसेवा व राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर डा. जगमोहन, अधिवक्ता दीपक, नवीन, संदीप, राजकुमार, चंद्रप्रकाश, नायब तहसीलदार ईश्वर, सुभाष, ओमकार, रमेश, सुरेंद्र, सुनील, नरेश, राधे, मास्टर मनोज, सुरेश सैनी, सतबीर, मुकेश, सुरेश, मुनीश, श्रीराम, आजाद, मा. शशीकांत, आनंद, सुंदर सहित सैनी समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button