हरियाणा

रैडक्रॉस ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाया प्राथमिक सहायता जागरूकता शिविर

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 में पीएमश्री स्कूलों में स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में उपायुक्त एवं भिवानी रैडक्रॉस अध्यक्ष महाबीर कौशिक के मार्गदर्शन एवं रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय प्राथमिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय शिविर में भिवानी रैडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार ने छात्राओं को दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार देने, बेहोश होने पर क्या करे, बहते हुए खून को रोकने, हड्डी टूटने पर, सांस बंद हो जाने पर सीपीआर देने की जानकारी शिविर में दी गई। इसके अलावा छात्राओं को यातायात नियमों की पालना करने बार भी विस्तार से बताया गया, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई सकें। भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि कई बार दुर्घटना स्थल या घायल व्यक्ति का स्थान अस्पताल से बहुत दूर हो सकता है और स्वास्थ्य मदद को उन तक पहुंचने में काफी समय भी लग सकता हैं। जिसके घायल व्यक्ति की जान का भय बना रहता है। ऐसी स्थिति में यदि बीमार या घायल व्यक्ति एक ऐसे व्यक्ति के पास है, जो प्रशिक्षित हो या जिसे बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा आती हो तो वे उस व्यक्ति के जीवन बचाने के लिए वरदान बन सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार की जानकारी होनी चाहिए। विशेषकर युवाओं को तो शिक्षा व खेलों के साथ-साथ प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग भी अवश्य लेनी चाहिए। यदि युवा प्राथमिक उपचार व सीपीआर के बारे में थोड़ी सी जानकारी भी प्राप्त कर लेते है तो अपने आस-पास ऐसे लोगों के जीवन को बचा सकते है। जिससे वे भविष्य में एक सभ्य व जागरूक नागरिक बन पाते है। इस अवसर पर प्राचार्या कुलवंत कौर, डा. देवेंद्र जिला काउंसलर, विभाग, दीपमाला, पूजा सिवाच, रेणुबाला, पूजा सहरावत, रवि कुमार, आनंद कुमार लेक्चरर सहित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button