ट्रक चालक को बंधक बनाकर वसूली एक लाख रुपये की फिरौती
सुधीर ने बताया कि उन्होंने फोन पे के माध्यम से चार ट्रांजैक्शन में बदमाशों द्वारा बताए गए नंबर में एक लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। फिरौती मिलने पर चालक और गाड़ी को छोड़ दिया गया।
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । नूंह । सुरेन्द्र दुआ । जिला के तावडू उपमंडल के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग खोरीकला सीमा में बीते बुधवार को एक ट्रक चालक को बंधक बनाकर एक लाख रुपये की फिरौती लेने के मामले का पुलिस ने मात्र 4 दिन में ही खुलासा कर दिया है। अपराध जांच शाखा तावडू की टीम ने इस वारदात में संलिप्त चार बदमाशों को दबोचा है, जिनसे वारदात में प्रयोग दो वाहनों को भी बरामद किया गया है।आरोपियों को नियम अनुसार अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव माजरा कला जिला महेंद्रगढ़ के रहने वाले सुधीर द्वारा पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक महेंद्रगढ़ में उनका ट्रांसपोर्ट का काम है। बीते 29 नवंबर को उनका एक ट्रक तावडू से सरकारी गेहूं भरकर रेवाड़ी जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग 919 गांव खोरी कला से थोड़ा आगे पहुंचा तो ट्रक के आगे और पीछे दो कार आकर रुकी, जिनमें से चार युवक उतरे जिन्होंने चालक पंकज का गला पकड़ कर हाथापाई और गाली गलौज करते हुए नीचे खींच लिया। इस दौरान एक युवक ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया । फिर सभी चालक को अपनी कार में बिठाकर गुरुग्राम कापड़ीवास पुल के समीप ले गए। जहां पर चालक का ही फोन लेकर व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से एक लाख रुपए की फिरौती मांगी।
सुधीर ने बताया कि उन्होंने फोन पे के माध्यम से चार ट्रांजैक्शन में बदमाशों द्वारा बताए गए नंबर में एक लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। फिरौती मिलने पर चालक और गाड़ी को छोड़ दिया गया। ट्रक चालक पंकज ने बताया कि वारदात के दौरान सभी एक दूसरे को सुमित, योगेश, नोमान और असलम के नाम ले रहे थे। इस दौरान बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने सुधीर के बयान पर आरोपी असलम, नोमान, सुमित और योगेश के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया।
निरीक्षक सुभाष प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच के दौरान सुमित निवासी तिगांव जिला फरीदाबाद योगेश उर्फ मुल्ला निवासी सोतइ थाना सदर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद, नोमान निवासी मुरादाबास थाना सदर नूंह और असलम निवासी सारे कला थाना चौपानकी जिला अलवर राजस्थान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए सभी युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। वारदात में प्रयोग की गई क्रेटा और बोलेरो कार को भी आरोपियों से बरामद कर लिया गया है। जल्दी फिरौती के रूप में ली गई रकम को भी बरामद कर लिया जाएगा । आरोपियों से गहन पूछताछ करने के लिए उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ।