हरियाणा

खेत में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा, वेश्यावृति के लिए लाई गई थी दो महिलाएं

पुलिस ने दो महिलाओं को तीन युवकों के साथ पकड़ कर केस किया दर्ज

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । बाढ़ड़ा । शिव कुमार योगी । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भांडवा के खेतों में वेश्यावृति के लिए लाई गई दो महिलाओं सहित तीन युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने पांचों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और उन्हें चरखी दादरी अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

बता दे कि डायल 112 टीम को रात को सूचना मिली थी कि गांव भांडवा के खेतों में दो महिलाएं व तीन युवक संदिग्ध हालत में है। ईआरवी टीम पर तैनात ईएसआई नरेश,ईएचसी दिनेश व एसपीओ पवन की टीम मौके पर पहुंची । बाद में बाढ़ड़ा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पांचों को पकड़कर पुलिस थाने लाया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों महिलाओं को वेश्यावृति के लिए बाहर से लाया गया था और तीनों युवक बाढ़ड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के ही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पांचों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button