रईसजादे की करतूत: रोडवेज बस के आगे लहराता रहा पिस्तौल, सवारियों पर चढ़ाने लगा कार…बस चालक ने Video बना कर दी वायरल

सोनीपत: हरियाणा में अपराधियों पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है और इसका जीता जगता उदाहरण आज हरियाणा के सोनीपत की सड़को पर दिखाई दे रहा है। आज गोहाना से सोनीपत रोड पर एक ऐसी घटना सामने आई जिसे सुनकर आप भी कहोगे ये क्या हो रहा है। जींद डिपो से दिल्ली के लिए निकली हरियाणा रोडवेज की बस के सामने एक रईसजादे ने पहले तो हथियार लहराया और फिर जब चालक ने बस रोकी तो सवारियों को टक्कर मारने की कोशिश करते हुए यह रईसजादा मोहम्मद संजय अपनी फोर्चुनर कार को भगा ले गया ।आगे कुछ ही दूरी पर उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पुलिस ने उसे नशे की हालत में धर दबोचने में कामयाबी हासिल की । इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चुकी है और मामले गंभीरता से जांच कर रही है।
एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि गोहाना से सोनीपत रोड पर बस को साइड ना देने को लेकर एक कार चालक ने नशे में हरियाणा रोडवेज चालक को हथियार दिखाया और लापहरवाही से गाड़ी चलाई ।उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उसके पास से बरामद हथियार को लेकर पूछताछ की जा रही है, गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद संजय खान बुराड़ी दिल्ली का रहने वाला है ।
जब हरियाणा रोडवेज बस चालक ने जब इस घटना का वीडियो वायरल किया तब पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल देखने को मिला और आनन फानन में पुलिस ने कार सवार युवक को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की ।