हरियाणा

जहरीली शराब कांड के सभी आरोपी सलाखों के पीछे : कंवरपाल

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने किया दावा पांचो राज्यों में भारतीय जनता पार्टी लहराएगी जीत का परचम

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । यमुनानगर । राकेश भारतीय । प्रदेश में बिजली मुफ्त करने की अटकलों पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जहां विराम लगा दिया है वही यमुनानगर में हुई जहरीली शराब कांड के संबंध में उनका कहना है कि सभी आरोपी सलाखों के पीछे है जबकि पांचो राज्यों के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया है।

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्रदेश में बिजली मुक्त होने जा रही है की अटकलें पर विराम लगाते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है जबकि यमुनानगर में हुई जहरीली शराब कांड को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस पर केवल राजनीति कर रहे हैं क्योंकि भाजपा सरकार ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। कंवरपाल ने कहा कि शराब कांड के सामने आते ही सरकार ने तुरंत हरकत में आते हुए जितने भी आरोपी इस कांड में शामिल थे सबको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है जबकि इस दुखद घटना में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को मुआवजा राशि भी घोषित कर दी है। पांच राज्यों में हुए चुनाव और एग्जिट पोलो के संबंध में पूछे गए सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि पांचो राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी तथा विजय का परचम लहराते हुए नया इतिहास लिखेगी।

Related Articles

Back to top button