हरियाणा

निजी होटल संचालक ने रेलगाड़ी के आगे कूद की आत्महत्या, सुसाइड नोट में 2 बहनों को बताया मौत का जिम्मेदार

विनोद का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। पिछले कुछ दिनों से विनोद की महिला से बात नही हो रही थी, जिसके चलते विनोद खफा था

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । जींद । हि.स. । हरियाणा के जींद में जुलानी रेलवे फाटक पर मंगलवार को उस समय हडकंप मच गया, जब एक होटल संचालक ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज लिया। रेलवे पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें एक महिला तथा उसकी बहन को मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया गया है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव जुलानी रेलवे फाटक के निकट मंगलवार को जींद से कुरूक्षेत्र जा रही रेलगाड़ी के आगे एक युवक ने कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर उसकी पहचान गांव कैरखेड़ी निवासी विनोद (24) के रूप में हुई। मृतक विनोद गांव के साहिल के साथ नरवाना रोड पर होटल चलाता था। बताया जाता है कि विनोद का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। पिछले कुछ दिनों से विनोद की महिला से बात नही हो रही थी। जिसके चलते विनोद खफा था। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में महिला का फोन नंबर उसका पता भी दिया गया है। जिसमें महिला तथा उसकी बहन को मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया गया है।

बताया जाता है कि महिला के पति को दोनों के बारे में पता चल गया था। वह सप्ताह पहले पत्नी को लेकर दूसरे राज्य में ले गया। जिसके बाद से विनोद परेशान था। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। रेलवे थाना के जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button