न्यूज़ डेस्क हरियाणा। रेवाड़ी। संवाददाता। हरियाणा के रेवाड़ी में एक भाई ने अपनी इकलौती बहन के घर नोटों की गड्डियां बिछा दी। भाई ने एक करोड़, 1 लाख, 51 हजार 101 रुपये नकद तो दिए ही साथ में करोड़ों रुपये के आभूषण भी दिए। इसकी वीडियो भी खूब वायरल हो रही है जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक सतबीर का अपना क्रेन का कारोबार है, सतबीर शुरू से ही अपनी विधवा बहन की मदद करते रहे हैं।
रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे से सटे गांव आसलवास निवासी सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी। मौजूदा समय में वह पदैयावास के पास अपने परिवार के साथ रह रही है। सतबीर की इकलौती बहन के पति की काफी समय पहले मौत हो गई थी। उनकी एक ही भांजी है, जिसकी शादी से पहले सतबीर भात (शगुन) की रस्म निभाने के लिए गांव गया था।
शाम को जब भात देने की रस्म शुरू हुई तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। सतबीर ने अपनी बहन के घर पर 500 रुपये के नोटों की गड्डियां लगा दी। पूरी रकम एक करोड़, एक लाख, 51 हजार 101 रुपये नकद दी गई। इसके अलावा सतबीर ने अपनी बहन और भांजी को भी करोड़ों रुपये के आभूषण और अन्य सामान दिया। वीडियो वायरल होने के बाद चौतरफा इसकी चर्चा हो रही है।