हरियाणा
बैंक कर्मचारी बन दुकानदार को 3 करोड़ रूपये का लोन दिलाने के नाम पर 3.11 लाख रूपये ठगे
कनीना में दुकानदार तथा सुरजनवास में सेना के सूबेदार को 7.75 लाख रूपये की चपत
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । कनीना । सुनील दीक्षित । दुकानदार को 3 करोड़ रूपये का लोन दिलाने के नाम पर बैंक कर्मचारी बनकर 311400 रूपये ठग लिए। दुकानदार की शिकायत पर कनीना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इस बारे में करीरा वासी गजराज सिंह ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने इलाहबाद बैंक शाखा कनीना के समीप यादव इलेक्ट्रिकल स्टोर नाम से दुकान कर रखी है। बीती एक मार्च को उसके मोबाईल पर बबीता की कॉल आई। जिसने बताया कि वह एचडीएफसी फाइनेंस ब्रांच पानीपत से बोल रही है। आपको लोन की जरूरत है? दुकानदार के हां कहने पर उन्होंने लोन वेरिफिकेशन के लिए सवीर अली वासी बूचा खेड़ी यूपी,हाल आबाद नंद विहार कालौनी पानीपत को उनके पास भेजने की बात कही। 3 मार्च को सवीर अली कनीना में गजराज की दुकान पर पंहुचा। दुकान का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने दुकानदार को 3 लाख रूपये देने पर तीन करोड़ रूपये का लोन मंजूर करवाने का ऑफर दिया। इस बारे में उसकी बैंक फाइनेंस ब्रांच में ऊपर बात हो गई है। तीन करोड़ रूपये लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपी बैंक कर्मी दुकानदार से डेढ लाख रूपये नकद तथा 161400 रूपये ऑनलाईन ट्रांसफर करवाकर ले गया। नकद लिए डेढ लाख रूपये बैंक स्टांप, वैल्यूएशन,पीडी,इंस्योरेंस के लिए लेने की बात कही थी। अब उसने ना तो दुकानदार का लोन स्वीकृत कराया ओर ना ही वह दी हुई रकम वापिस दे रहा। 28 अक्टूबर को समाचार पत्र के माध्यम से उसे सबीर अली के बारे गजराज सिंह को इससे पूर्व भी धोखाधड़ी करने जानकारी मिली। जिसे महेंद्रगढ थाने में जाकर मौके पर पहचान लिया। आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
भर्ती करवाने के नाम पर सबीर अली के खिलाफ महेंद्रगढ थाने में भी केस दर्ज है
भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत दीपचंद वासी सुरजनवास ने महेंद्रगढ थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा था वह 12 जुलाई 2021 को 40 दिन की छुट्टी पर आया था। इस दौरान उनकी बात यूनिट के पूर्व हवलदार कर्णसिंह गोपालपुरा तहसील बुहाना,जिला झुंझुनू,राजस्थान से हुई। जिसने बताया कि उसकी पहचान वाला एक व्यक्ति है जो नोकरी के लिए युवकों को भर्ती करवाता है। उसके मोबाईल नम्बर भी दे दिए। ये व्यक्ति सबीर अली वासी पानीपत ही था। जिससे बात करने पर आरोपी ने कहा था कि आपके बेटे को एयर फोर्स में भर्ती करवा देगें। एयर फोर्स न चयन नहीं हुआ तो हरियाणा पुलिस में भर्ती करवाने की बात कही। भर्ती की एवज में उसने सूबेदार से 7.75 लाख रूपए नेट बैंकिंग के जरिए ठग लिए थे। इस केस में आरोपी सबीर अली जेल में बंद है।