खनन वाहनों की जांच का कार्य लगातार जारी: महावीर कौशिक

भिवानी, (ब्यूरो): उपायुक्त एवं जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला में खनन वाहनों की चेकिंग का अभियान लगातार जारी है। जिला टास्क फोर्स के अधिकारी पूर्ण सक्रियता के साथ वाहनों की जांच कर रहे हैं। कोई भी वाहन बिना ई-रवाना बिल के खनन सामग्री नहीं ले जा सकता है। अगर कोई वाहन ऐसा करता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाती है।
जिला खनन अधिकारी पंकज कुमावत ने बताया कि अगर किसी ट्रैक्टर ट्राली में बिना ई-रवाना बिल के खनन सामग्री पाई जाती है तो उसके खिलाफ लगभग दो लाख 15 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाता है। इसी प्रकार से अगर ट्रक में अवैध खनन सामग्री पाई जाती है तो उस स्थिति में जुर्माने की राशि लगभग चार लाख 15 हजार रूपए रहती है। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि जिला टास्क फोर्स की बैठक में पहले ही निर्देश दिए जा चुकी है कि अवैध खनन को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग लगातार मॉनिटर कर रहे हैं।