धर्म/अध्यात्महरियाणा

आइए मिलकर बनाएं नशा मुक्त भारत : बीके दीदी

भिवानी, (ब्यूरो): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य भवन रुद्रा कालोनी में आयोजित आध्यात्मिक योग साधना शिविर में बीके रजनी ने कहा कि आज के मानव के हालात कुछ असहाय से नजर आते हैं। हर आत्मा हर रोज जो करना चाहती है, वो कर नहीं पा रही है और जो नहीं करना चाहती वो उससे हो जाता है क्योंकि आज भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारी सकारात्मक शक्तियां घटती ही जा रही हैं। राजयोग के माध्यम से परमपिता परमात्मा शिव से जुडक़र पुन: अपनी खोई हुई शक्ति को बढ़ाकर हम आत्माएं अपनी पुरानी से पुरानी कमी कमजोरी को भी सहज ही समाप्त कर सकते हैं। इसी श्रृंखला में नशा मुक्ति अभियान के तहत तीन दिन तक लोगों को नशा छोडऩे के लिए जागरूक किया जाएगा। गुडग़ांव से पधारी हुए बीके भावना ने राजयोग की गहन अनूभूति कराते हुए कहा कि आनंद और सुख के सागर शिव पिता परमात्मा से नाता जोड़ हम स्व-उन्नति के साथ साथ सर्व के जीवन को आनंदमय बना सकते हैं। बीके हीना और खरक से बीके ऊषा ने फिजिकल एक्टिविटी करवाई और नशा मुक्ति के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर बीके मंजू , बीके सुभाष, बीके संगीता , बीके कमल , बीके रूहानी सहित सैकड़ों बीके बाई बहन मोजूद रहे।

Related Articles

Back to top button