अब सरकारी स्कूलों में बनेंगे हर्बल गार्डन, केंद्र सरकार देगी 5 साल तक ग्रांट

डेस्क टीम : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब हर्बल गार्डन विकसित किए जाएंगे। जिसके लिए हरियाणा सरकार स्कूलों को परिसरों में गार्डन बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। जिसका मकसद औषधीय खेती को बढ़ाने, उपयोग की जानकारी छात्रों को देना और पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाना है।
इसके लिए मौलिक शिक्षा के महानिदेशक ने अधिकारियों को पत्र जारी किया है। उन्होनें कहा कि जिन स्कूलों में उपयुक्त जगह है, वहां 500 वर्ग मीटर में ये हर्बल गार्डन लगाए जाएंगे। जिसके रखरखाव के लिए केंद्र सरकार इन स्कूलों को 5 साल तक अनुदान राशि देगी। इन स्कूलों को पहले साल 25 हजार रूपये तो अगले 4 चार सालों तक हर वर्ष 7 हजार रूपये मिलेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने औषधीय पौधों को बचाने के लिए यह योजना बनाई थी। इन हर्बल गार्डनों में मेथी, धनिया, पालक, पुदीना, आंवला, हल्दी, कढ़ी पत्ता, तुलसी पत्ता और अजवाइन जैसे पौधे लगेंगे।