टीआईटी कॉलेज में एक दिवसीय नोन वोवन टेक्सटाइल पर कार्यशाला आयोजित

भिवानी, ( ब्यूरो): देश के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थान टीआईटीएस में टेक्सटाइल विभाग द्वारा एक दिवसीय नोन वोवन टेक्सटाइल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उद्योग जगत से पूर्व छात्रों एवं विभिन्न संस्थानों से 100 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरुप्रताप, सी.ई.ओ क्वालिटी नोन वोवन फैब्रिक ने नोन वोवन बनाने की प्रक्रिया, उपयोग, गुणवत्ता और उस से जुड़ी सारी जानकारियां सांझा की। तत्पश्चात संस्थान के निदेशक प्रो. डा. बी.के बेहरा ने बताया कि नोन वोवन की चिकित्सा जगत में उपयोगिता एवं कोविड महामारी के दौरान नोन वोवन से बने उत्पादों जैसे मास्क, ग्लाउज, सर्जिकल कैप, पी.पी किट के महत्व का विवरण दिया। कॉलेज प्रवक्ता डा. अजीत पटनायक ने भी इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा में अहम योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान विषय उपयोगी प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ। इस प्रदर्शनी में नोन वोवन उपयोगी उत्पादों जैसे थैला, सू-कवर, पैकेजींग सामग्री, सैनटरी पैड्स आदि को प्रदर्शित किया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में डा. आशीष भारद्वाज, डा. अमित मधु, डा. नागेन्द्र सिंह, डा. अमनदीप कौर, डा. अश्वनी गोयल का अहम योगदान रहा। प्रतिभागियों के अलावा सम्पूर्ण टीआईटी परिवार उपस्थित रहा।