एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

नूंह के गांव में रात 9 बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानें, पंचायत ने लिया फैसला

नूंह के एक गांव में रात को 9 बजे के बाद दुकानें नहीं खुलेंगी। इसको लेकर ग्राम पंचायत ने नशे पर अंकुश लगाने के लिए सर्वसम्मति से फैसला लिया है। ये फैसला गांव गांधी ग्राम घासेड़ा में एक पंचायत मौलाना शेर मोहम्मद साहब अमीनी की अध्यक्षता में लिया गया।

पंचायत में ये फैसला लिया गया कि गांव में बढ़ रहे नशे की समस्या को रोकने के लिए एक विशेष रणनीति तैयार की जाएगी। इस पंचायत में गांव के सरपंच आस मोहम्मद, एडवोकेट रमजान चौधरी, तैयब घासेड़या, पूर्व पार्षद वली मोहम्मद, फखरुद्दीन, मौलाना जाहिद, मौलाना खुर्शीद, जकरा, आसफ लंबरदार और हिदायद कमांडो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

मोहल्ला स्तर पर कमेटियां गठित की जाएंगी, जिन्हें नशा रोकने की जिम्मेदारी दी जाएगी। गांव की निगरानी के लिए पहरेदारी की व्यवस्था की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी मस्जिदवार जमात को सौंपी गई है। इसके अलावा कमेटी नशामुक्ति अभियान में पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगेगी और प्रशासन के साथ मिलकर जनजागरण अभियान चलाएगी।

Related Articles

Back to top button