हरियाणा

छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले प्रिंसीपल का केस न लड़े कोई वकील

बार एसोसिएशन से अनुरोध करेगी महापंचायत कि आरोपित प्राचार्य को वकील मुहैया नहीं करवाया जाए

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । जीन्द । हि.स. । उचाना के सरकारी स्कूल में प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में शुक्रवार को उचाना तहसील परिसर में महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत की अध्यक्षता संयुक्त अध्यक्ष मंडल आजाद पालवां, कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश रेढू, माजरा खाप के प्रधान गुरविंद्र संधू समेत दूसरे प्रतिनिधियों ने की।

महापंचायत में खापों के अलावा कई किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें बार एसोसिएशन से अनुरोध किया जाएगा कि आरोपित प्राचार्य को वकील मुहैया नहीं करवाया जाए। इसके लिए जिला बार से अनुरोध किया जाएगा। आरोपित प्राचार्य के साथ इस मामले में संलिप्त स्टाफ या दूसरे कर्मचारी और राजनीतिक संरक्षण देने वाले बड़े नेता को भी गिरफ्तार किया जाए। पुलिस कार्रवाई में रही खामियों को ठीक करते हुए इस मामले का केस मजबूत बनाया जाए। अगर इन प्रस्तावों पर अमल नहीं किया जाता है तो प्रदेशभर की खापों की बैठक बुला कर बड़ा फैसला लिया जाएगा।

पंचायत को संबोधित करते हुए आजाद पालवां ने कहा कि प्राचार्य ने जहां पर भी नौकरी की वहीं से आरोपी को बाहर निकाला गया। प्राइवेट स्कूल से लेकर सरकारी स्कूलों में ड्यूटी के दौरान आरोपित प्राचार्य के खिलाफ शिकायतें आई लेकिन बड़े नेता के दबाव के कारण शिकायतों को दबा दिया गया। कायदे से जिस भी अध्यापक या प्राचार्य की छवि साफ -सुथरी हो, उसे ही कन्या स्कूल में ड्यूटी पर लगाना चाहिए। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी प्राचार्य के खिलाफ कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्राओं द्वारा शिकायत भेजे जाने के बाद भी कई माह तक मामला दबा रहा। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में निरीक्षण किया और खामियां मिली, उसी समय प्राचार्य को गिरफ्तार किया जाना चाहिए था। महापंचायत की मांग है कि सहयोगी स्टाफ के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button