उत्तर प्रदेश

न घर, न गाड़ी, न कोई जमीन… पांच साल में 50 लाख बढ़ी PM मोदी की नेटवर्थ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान पीएम ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास न कोई कार है, न कोई जमीन है और न ही कोई घर है। उन्होंने...

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान पीएम ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास न कोई कार है, न कोई जमीन है और न ही कोई घर है। उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये घोषित की है, इसके अलावा प्रधानमंत्री के पास 52,920 रुपये नकद हैं। 2019 के मुकाबले उनकी संपत्ति 87 लाख रुपये बढ़ी है। 2014 में पीएम मोदी की संपत्ति 1.65 करोड़ थी जबकि 2019 में उन्होंने अपनी संपत्ति 2.51 करोड़ दिखाई थी।

15 सालों में PM ने नहीं खरीदी कोई ज्वेलरी
पीएम मोदी के हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, उनकी अधिकतर चल संपत्ति 2.85 करोड़ रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में एसबीआई बैंक में जमा हैं। साल 2019 में दिए हलफनामे के मुताबिक साल 2024 में उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है। बीते 15 साल से उन्होंने ज्वेलरी नहीं खरीदी है। यही नहीं उन्होंने 2019 के हलफनामें में एक जमीन गांधी नगर में बतायी थी, जिसकी कीमत 1.10 करोड़ थी, वो उनके 2024 के हलफनामे में नहीं है। 2024 में उन्होंने 2.67 लाख रुपये की ज्वेलरी, डाकघर/एनएसएस में 9.12 लाख, बैंक में 2.86 करोड़ रुपये की रकम दिखायी है। इस तरह उनकी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये हो रही है।

हलफनामे में पत्नी का नाम दर्ज
प्रधानमंत्री ने हलफनामे में बताया है कि उनकी इनकम का सोर्स सरकारी वेतन और उनकी बचत पर अर्जित ब्याज है। उन्होंने पत्नी के नाम की जगह पर जशोदाबेन दर्शाया है। उनके पास कमाई का और कोई स्रोत नहीं है। जो ज्वेलरी उन्होंने बतायी है, उनमें चार अंगूठी हैं जो 2014 से उनकी संपत्ति में हैं। 45 ग्राम वजन की इन अंगूठी की कीमत अब 2.67 लाख हो गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने गुजरात यूनविर्सटी अहमदाबाद से 1983 में अपना एमए दिखाया है। इसके अलावा 1978 में बीए दिल्ली यूनिवर्सिटी से और 1967 में एसएससी की परीक्षा गुजरात बोर्ड से पास होना दिखाया है।

Related Articles

Back to top button