हरियाणा

मामा के घर आए मासूम की गई जान, परिवार में पसरा मातम

बहादुरगढ़: बुधवार देर शाम गांव मातन अपने मामा के घर आया अढ़ाई साल का बच्चा विराट घर में पानी के टैंक में गिर गया। बताया गया है कि घर में ही पानी का टैंक है। टैंक का ढक्कन अनजाने में खुला रह गया। इसी दौरान बच्चा खेलते समय टैंक के नजदीक पहुंच गया और उसके अंदर गिर गया।

परिजनों ने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए नाना जगदीश ने खूब कोशिश की, उसे बाहर निकाला गया। जल्द ही उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। सूचना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटना को हादसा मानते हुए कार्रवाई की है। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में करवाया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Articles

Back to top button