दिल्ली

दिल्ली का मौसम आज: प्रदूषण से राहत कब मिलेगी, जानें पूरी अपडेट

दिल्ली की हवा में घुला ‘जहर’ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई. औसत एक्यूआई 428 दर्ज किया गया. इससे पहले दिसंबर 2024 में दिल्ली की वायु गुणवत्ता इतनी खराब हुई थी. बात करें आज के मौसम की मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को सुबह हल्का कोहरा छाए रहेगा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप 3 लागू कर दिया है. बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए 5वीं कक्षा तक के स्कूल अस्थायी रूप से हाइब्रिड मोड में (ऑनलाइन और ऑफलाइन) चलेंगे. एक हाई लेवल समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदूषण मानदंडों का उल्लंघन करने वाले निर्माण स्थलों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो. उन्होंने एजेंसियों को धूल को नियंत्रित करने, 30 नवंबर तक 300 मिस्ट-स्प्रे लगाने और बायोमास जलाने पर रोक के निर्देश भी दिए.

प्रदूषण संकट से ‘मिशन मोड’ में निपट रही सरकार

सीएम ने कहा, सरकार प्रदूषण संकट से गंभीरता और जवाबदेही के साथ ‘मिशन मोड’ में निपट रही है. उधर, डीएसएस का कहना है कि मंगलवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान 6.5 फीसदी था, जबकि परिवहन क्षेत्र का करीब 18.2 फीसदी था. अनुमान है कि बुधवार को पराली जलाने का ये रेशियो 5.3 फीसदी रहने का अनुमान है. जबकि परिवहन से संबंधित उत्सर्जन बढ़कर 18.9 फीसदी हो सकता है.

‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहेगी वायु गुणवत्ता

सोमवार को पंजाब में 133, हरियाणा में 30, यूपी में 154 और दिल्ली में एक खेत में पराली जलाने की घटना हुई. दिल्ली के लिए अनुमान है कि शहर की वायु गुणवत्ता बुधवार से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहेगी. इस बीच तापमान में गिरावट जारी रही. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये सामान्य से 4.1 डिग्री कम था. अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम था.

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ने हेल्थ एक्सपर्ट्स को परेशान कर दिया है.पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि देश में प्रदूषण कई वजहों से होता है. दिल्ली जैसे घनी आबादी वाले शहर में गाड़ियों की भीड़ और निर्माण कार्यों निकलने वाली धूल की वजह से जोखिम और बढ़ जाता है.दिल्ली भारत में वायु प्रदूषण की आपात स्थिति का सबसे गंभीर उदाहरण है.

Related Articles

Back to top button