हरियाणा

दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग की आत्महत्या

तनिषा व विकास में संबंध बन गए और दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे, तनिषा का पति सूरज अलग कमरे में रहता था

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । झज्जर । हि.स. । हरियाणा के झज्जर जिले के प्रमुख शहर बहादुरगढ़ में एक युवा प्रेमी जोड़े ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। नेपाल मूल की युवती विवाहित और बिहार मूल का युवक अविवाहित था। दोनों बहादुरगढ़ की एक फैक्टरी में नौकरी करते थे।

बिहार के जिला सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के गांव हरदिया का मूल निवासी विकास (18 साल) बहादुरगढ़ के फुटवियर पार्क स्थित एक फुटवियर फैक्टरी में करीब दो साल से नौकरी करता था। वह बहादुरगढ़ शहर के पटेलनगर किराए के कमरे में रहता था। निकट ही एक कमरे में नेपाल मूल की तनिषा (22 साल) भी अपने पति सूरज के साथ रहती थी,जबकि तनिषा-सूरज के दोनों बच्चे नेपाल में ही रहते थे।

बहादुरगढ़ के पटेलनगर में तनिषा व बिहार मूल के विकास में संबंध बन गए। दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे। तनिषा का पति सूरज अलग कमरे में रहता था। सालभर पहले तनिषा व सूरज में संबंध पूरी तरह खत्म हो गए। रविवार को विकास के कमरे में दोनों ने छत के पंखे से रस्सी बांध गले में फंदा लगाया और झूल गए। दोनों की मौत हो गई।

पास में रहने वाले पड़ोसी को किसी काम के लिए विकास से मिलना था। वह कमरे के पास पहुंचा तो दोनों पंखे से लटके हुए थे। कुछ ही मिनट में घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गई। सेक्टर-6 थाना पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच आरंभ की। शिनाख्त होने के बाद शवों को नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ के शव गृह में रखा गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों के परिजनों रिश्तेदारों को सूचित किया गया है। उनके बयान दर्ज होने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button