हरियाणा

विधायक रामकुमार गौतम बोले- JJP पार्टी नहीं गिरोह है; अब इनको न वोट, न नोट

हरियाणा के हिसार के नारनौंद से जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि यह नौजवान लड़का है और देवीलाल जैसे एक अच्छे परिवार का खून है, जिसका मैंने पूर्ण रूप से साथ दिया था,...

 हरियाणा के हिसार के नारनौंद से जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था कि यह नौजवान लड़का है और देवीलाल जैसे एक अच्छे परिवार का खून है, जिसका मैंने पूर्ण रूप से साथ दिया था, लेकिन उनको कुछ हासिल नहीं हुआ। दुर्भाग्य की बात है कि अब ऐसे लोग भी वोट मांग रहे हैं, लेकिन अब इसको न वोट है और न नोट हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी पार्टी नहीं गिरोह है।

नारनौंद में ब्राह्मण धर्मशाला में परशुराम जयंती पर कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने सरकार में रह कर साढ़े 4 साल तक पूरा माल पानी खाया और अब कह रहा है कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना चाहिए। अगर भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ही लाना था तो उस समय सरकार में शामिल क्यों हुआ था।

Related Articles

Back to top button