Blogहरियाणा

नैना चौटाला के काफिले पर हुए पथराव पर बोले मनोहर लाल, कहा- इस तरह की हरकतें लोकतंत्र पर धब्बा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को रोहतक स्थित भाजपा कार्यालय में पहुंचे। यहां पर उन्होंने कई लोगों को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया। हरियाणा में चल रही राजनीतिक उठा पटक पर मनोहर लाल ने कहा कि अब ये चैप्टर क्लोज हो चुका है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को रोहतक स्थित भाजपा कार्यालय में पहुंचे। यहां पर उन्होंने कई लोगों को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया। हरियाणा में चल रही राजनीतिक उठा पटक पर मनोहर लाल ने कहा कि अब ये चैप्टर क्लोज हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से निश्चित है, सरकार पर कोई खतरा नहीं है। हमारा भी कई विधायकों के साथ संपर्क है, जिसमें कांग्रेस के भी कई नेता शामिल हैं, जोकि चाहते हैं कि सरकार न टूटे। वैसे भी संवैधानिक तौर पर नायब सैनी सरकार ने विश्वासमत हासिल कर रखा है। 6 महीने से पहले दोबारा फ्लोर टेस्ट संभव नहीं है, अगर इसकी भी जरूरत आन पड़ी तो यह फैसला स्पीकर और राज्यपाल लेंगे।

नैना चौटाला के काफिले पर पथराव पर बोले मनोहर लाल

जेजेपी नेत्री नैना चौटाला के काफिले पर पथराव की मनोहर लाल ने निंदा की और कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। कोई भी एक व्यक्ति इस तरह की हरकत करता है तो इसे विरोध नहीं माना जाना चाहिए। इस तरह की हरकतें लोकतंत्र पर धब्बा है।

मनोहर लाल ने बताया कि राष्ट्रीय नेताओं के कार्यक्रम बन चुके हैं और जल्द ही उनकी घोषणा कर दी जाएगी। राष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव के बारे में मनोहर लाल ने कहा कि ये चुनाव प्रधानमंत्री पद का है, इसलिए मुद्दे भी राष्ट्रीय हैं। क्योंकि उन्होंने देश का जो गौरव बढ़ाया है वो दुनिया के सामने है। जहां तक कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय मुद्दों का सवाल है, हम उन पर भी आएंगे, लेकिन फिलहाल देश का चुनाव है, देश का प्रधानमंत्री बनने का चुनाव है। क्षेत्रीय मुद्दों की बात विधानसभा चुनाव में करेंगे।

Related Articles

Back to top button