आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बवानीखेड़ा,(कोकचा): हिसार वासी गणेश वाल्मीकि की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरियाणा जागृति मोर्चा के सदस्यों ने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस पर अधिकारी ने उनकी मांग राज्यपाल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। हरियाणा जागृति मोर्चा, वाल्मीकि सभा, रविदास सभा, साहसी समाज एवं क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत में हिसार निवासी गणेश अपने जन्मदिन पर घर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रखा था। रात को करीब 11 बजे पुलिस पहुंची और गणेश व उसके परिजन आराम से अपने घर के भीतर कार्यक्रम का आयेाजन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने गणेश को कथित रूप से छत से धक्का दे दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में मौत हो गई। पुलिस प्रशासन ने आज तक उन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन इस मामले के आरोपियेां को बचाना चाहता है। जबकि उसी दिन से हिसार में पीडि़तों के पक्ष में आए अनेक सामाजिक संगठन धरने पर बैठे है। मोर्चा के अध्यक्ष राजेश् सिंधू ने बताया कि उनके सभी सामाजिक संगठन पीडित परिवार के साथ है। अगर उनको भी भिवानी में पीडितों के पक्ष में आंदोलन चलाना पड़ा तो वे पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद अजय वाल्मीकि,सचिव सोमबीर वाल्मीकि, साहसी सभा के प्रतिनिधि बलजीत राणा, रविदास सभा के पूर्व प्रधान रोशनलाल काजल, अधिवक्ता रामकिशन काजल, भूपेंद्र बलियाली, संत लाल कूंगड़, गुरमित वाल्मीकि, सुदामा वाल्मीकि, दीपक वाल्मीकि व कर्ण सिंह नम्बरदार जाटू लोहारी मौजूद थे।




