हरियाणा

धर्म, वर्ग व क्षेत्र से परे हटकर मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करती रक्तदान मुहिम : मनीष वर्मा

60 बार रक्तदान कर चुके रक्तवीर मनीष वर्मा को मिला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सम्मान

भिवानी, (ब्यूरो): रक्तदान एक ऐसी सराहनीय एवं प्रेरणादायी मुहिम है, जो धर्म, वर्ग और क्षेत्र से परे हटकर मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करती है। वही इस रक्तदान मुहिम को बढ़ावा देने में रक्तदान शिविर आयोजित करवाने वाले रक्तवीर भी सामाजिक एकता को बल देने की दिशा में बेहद सराहनीय रोल अदा कर रहे है। ऐसे में रक्तदाताओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलना समाज में रक्तदान की मुहिम को एक आंदोलन के रूप में स्थापित करने में सहायक साबित होता है। इसी कड़ी में 60 बार रक्तदान कर चुके भिवानी के रक्तवीर मनीष वर्मा को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट एआईएमएमएस झज्जर द्वारा छठे फाउंडेशन डे पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। केंद्रीय मंत्री से सम्मानित होने के बाद रक्तवीर मनीष वर्मा ने कहा कि नियमित रक्तदान से जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल पाता है, जिससे वे आपातकालीन स्थितियों, सर्जरी और बीमारियों में जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है। बस इसी उद्देश्य के साथ वे समय-समय पर रक्तदान करते रहते है तथा रक्तदान शिविरों का आयोजन भी करवाते रहते है। ताकि समाज हित की इस सराहनीय मुहिम से अन्य युवाओं को भी जोड़ा जा सकें। वर्मा ने कहा कि इस सम्मान से उनका हौसला और भी अधिक बढ़ा है तथा वे रक्तदान करने व शिविर आयोजित करवाने की मुहिम को जारी रखेंगे। वही रक्तवीर मनीष वर्मा को मिले सम्मान पर खुशी जताते हुए शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा व आरती सोनी ने कहा कि जब समाज में रक्तदाताओं को उच्च स्तर पर सम्मानित किया जाता है तो युवा वर्ग भी समाज सेवा और रक्तदान के प्रति रूचि दिखाने लगते है।

Related Articles

Back to top button