धर्म/अध्यात्महरियाणा

वास्तविक सम्पत्ति धन नहीं संतुष्टता है: बीके सुमित्रा

भिवानी, (ब्यूरो): आज के इस युग में मानव सुख सुविधाओं व शांति प्राप्त करने के लिए दिन रात दौड़ धूप कर रहा है लेकिन इसके बावजूद भी उसे शांति प्राप्त नहीं होती। आज के इस आधुनिक युग में पैसे व ताकत के बल पर शारीरिक शांति तो मिल सकती है लेकिन उसे आत्मिक शांति आध्यात्म तथा योग से ही प्राप्त हो सकती है। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने कमला नगर स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित शिव ध्वज फहराने उपरांत उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कही। बीके सुमित्रा बहन ने कहा कि दु:खों से भरी इस दुनिया में वास्तविक सम्पत्ति धन नहीं अपितु सन्तुष्टता है जोकि आत्मिक शांति से मिलती है और आत्मा को बल मिलता है। मेरा मानना है कि शांति का अर्थ केवल नि:शब्द होना ही नहीं बल्कि मन का मौन भी होना जरूरी है। एकाग्रता से ही संपूर्ण आनंद प्राप्त हो सकता है। इस अवसर पर बीके आरती, बीके पुनम, बीके मिनाक्षी, कुमारी राघवी, बीके मनोज, विनोद चावला, मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मबीर समेत सहित अनेक ब्रह्मावत्स व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button