उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

अमेठी-रायबरेली पर मेनका गांधी का बयान आया सामने, जानें बीजेपी सांसद ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर पांचवें चरण के तहत 20 मई को वोटिंग होगी. कांग्रेस ने इन दोनों लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवारों का ऐलान अब तक नहीं किया है. कांग्रेस अपने पत्ते कब खोलेगी, ये सिर्फ पार्टी के आलाकमान को ही पता होगा. इस बीच, बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने बयान दिया है. सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रहीं मेनका गांधी ने कहा कि 2 ही दिन रह गए हैं, मालूम नहीं कांग्रेस कब पत्ते खोलेगी. अमेठी-रायबरेली में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो तीन मई तक चलेगी.

वहीं, अमेठी में कांग्रेस कैंप में हलचल तेज हो गई है. सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव किशोरी लाल शर्मा अमेठी पहुंच गए हैं. बैठकों का दौर शुरू हो गया है.

राहुल गांधी अमेठी से लड़ने को तैयार नहीं

अमेठी से सांसद राहुल गांधी यहां से लड़ने को तैयार नहीं हैं. राहुल का कहना है वायनाड और अमेठी दोनों सीटें जीतने पर मैं जिसको छोड़ूंगा वहां गलत सन्देश जाएगा. राहुल वायनाड छोड़ना नहीं चाहते, क्योंकि अमेठी की हार के वक़्त वायनाड ने जिताया था. वहीं, प्रियंका का कहना है कि तीनों गांधी संसद में बैठें, ये ठीक नहीं है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना

अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में गांधी परिवार के सदस्य के नाम की घोषणा न होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गौरीगंज में केंद्रीय कार्यालय में धरना दिया. धरने में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा भी शामिल थे. पार्टी कार्यकर्ता हाथों में पर्चे लिए थे, जिनपर लिखा था कि अमेठी मांगे राहुल गांधी, अमेठी मांगे प्रियंका गांधी.

कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार राहुल गांधी से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई घोषणा न होने से संशय से बरकरार है. भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उम्मीदवार घोषित कर रखा है. स्मृति ने 29 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया. स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया था.

Related Articles

Back to top button