लता मंगेशकर और आशा भोसले के बीच 12 साल तक रहा मनमुटाव, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

इंडियन सिनेमा में जब भी दिग्गज फीमेल सिंगर्स की बात होती है तो सबसे पहले लता मंगेशकर का नाम लिया जाता है और उनके बाद आशा भोसले का नाम आता है. आशा भोसले ने कई बेहतरीन गाए हैं, जिनका आज भी जवाब नहीं. आशा भोसले अपनी बड़ी बहन दिवंगत लता मंगेशकर से बहुत प्यार करती थीं और आज भी उनकी बातें करती हैं, लेकिन एक ऐसा समय था जब इन बहनों में करीब 12 सालों तक बात नहीं हुई थी. इसके पीछे की वजह लता मंगेशकर ने भी एक इंटरव्यू में बताई थी और आशा भोसले ने भी बात की है.
8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के सांगिल में जन्मीं आशा भोसले ने संगीत की शिक्षा अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर से ली थी. लता मंगेशकर ने भी अपनी छोटी बहन आशा भोसले को संगीत के कई गुण सिखाए. आशा भोसले बड़ी बहन को अपना गुरू बताती हैं लेकिन एक दौर ऐसा था जब उन्होंने एक-दूसरे से 12 सालों तक बातें नहीं की. इसके पीछे की वजह क्या थी, आइए आज आपको आशा भोसले के 92वें जन्मदिन पर आपको बताते हैं.
अगर आप सोशल मीडिया पर आशा भोसले और लता मंगेशकर के मन-मुटाव पर खबरें ढूंढेंगे तो अलग-अलग तरह की कई बातें मिल जाएंगी, जिसमें ये था कि लता जी और आशा भोसले एक-दूसरे की लोकप्रियता से जलती थीं. लता जी उन्हें आगे नहीं बढ़ने देना चाहती थीं, वैगरह-वैगरह लेकिन असल में बात क्या थी इसके बारे में लता जी ने एक इंटरव्यू में बताया था. काफी साल पहले लता मंगेशकर एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था और उनसे इसी मन-मुटाव को लेकर सवाल किया गया था.
उस समय लता जी ने कहा था, “वो मेरी छोटी बहन है, यानी मेरी बेटी जैसी है. वो आगे बढ़ेगी तो मुझे बुरा क्यों लगेगा, ये तो मन-गढ़ंत बातें हैं. फिर भी मैं आपको बताना चाहूंगी कि हां मेरी आशा से करीब 10-12 साल बोलचाल बंद रही है. इसके पीछे की वजह ये थी उसने 16 की उम्र में जिससे शादी की थी वो मैरिड था और मुझे ये शादी पसंद नहीं थी. पिताजी के जाने के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी मेरी थी और मैं चाहती थी मेरे सभी भाई-बहन सही रास्ते पर चलें लेकिन आशा के उस कदम से मैं आहत थी.”
उन्होंने आगे कहा था, “लेकिन आशा को कुछ सालों के बाद इसका एहसास हुआ और वो उस रिश्ते से अलग हुई. उन सालों में भी मुझे अपनी बहन की फिक्र रहती थी लेकिन उनके जो हसबैंड थे वो मुझसे कोई रिश्ता ना रखने को बोलते थे तो इस तरह वो भी मजबूर हो गई थी और मैं तो मजबूर थी ही. भगवान को कुछ और मंजूर था, वो उस टॉक्सिक रिश्ते से बाहर आई, और आज सुखी जीवन जी रही है. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं, मैं आशा के साथ अपनी दो बहनों और भाई से बहुत प्यार करती हूं.”
कैसा रहा आशा भोसले का शादीशुदा जीवन?
16 की उम्र में आशा भोसले ने घरवालों के खिलाफ जाकर लता मंगेशकर के सेकेटरी गणपतराव भोसले के साथ शादी की थी. इनसे उन्हें हेमंत, आनंद और वर्षा भोसले तीन बच्चे हुए. 1960 में आशा भोसले ने गणपतराव से तलाक ले लिया था. बाद में उन्होंने उस दौर के फेमस म्यूजिक कंपोजर आरडी बरमन के साथ 1980 में शादी कर ली थी. 1994 में आरडी बरमन का निधन हो गया था और आखिरी समय तक आशा ताई ने बरमन का साथ दिया.




