एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

सरकार का राम-नाम सत्य करना… बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव का नीतीश पर हमला

BPSC परीक्षा को लेकर बिहार में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ये प्रदर्शन लंबे समय से चल रहा है. इसके बाद भी इसका कोई समाधान नहीं निकला है. जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर भी पिछले 10 दिनों से आमरण अनशन पर डटे हुए हैं. आज उनके अनशन का 11वां दिन है. इस बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने BPSC पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर आज बिहार बंद का आह्वान किया है. BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने 3 जनवरी को भी चक्का जाम किया था, इस दौरान पटना में पैसेंजर ट्रेनें रोकी गई थीं.

हालांकि पटना समेत बिहार के ज्यादातर इलाकों में हल्का-फुल्का बंद का असर दिखने लगा है. बंद के समर्थन में छात्र युवा शक्ति के बैनर तले कुछ छात्रों ने पटना विश्वविद्यालय के सामने अशोक राजपथ को जाम करने की कोशिश की. पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ आयकर गोलंबर से डाक बंगला चौराहा तक मार्च करेंगे.

बिहार बंद के दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार का राम-राम सत्य करना है. जो लोग छात्र-विरोधी हैं उनका राम-राम सत्य है. बिहार की जनता, छात्र सड़कों पर हैं. सभी लोग सड़कों पर हैं और इसका (बिहार बंद) समर्थन कर रहे हैं.

 

नेशनल हाईवे पर चक्काजाम

बीपीएससी परीक्षा में धांधली, पेपर लीक एवं छात्रों पर अत्याचार का आरोप लगाकर आज पप्पू यादव के आह्वान पर बेगूसराय में भी पप्पू यादव के समर्थको ने एन एच 31 को जाम कर दिया है, और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले पप्पू यादव ने कहा था कि बिहार बंद में नेशनल हाइवे और रेल को बंद नहीं किया जाएगा, सिर्फ बाजार बंद किया जाएगा. इसके बाद भी नेशनल हाईवे बंद किया गया है.

पूर्णिया सांसद की अपील पर उनके समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतरकर मार्केट बंद करा रहे हैं. इसके अलावा पप्पू यादव ने अन्य राजनीतिक दलों से भी इस बंद को लेकर समर्थन मांगा है.

हाथ जोड़कर मांग रहे बंद के लिए समर्थन

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना के अशोक राजपथ पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ता लोगों से हाथ जोड़कर बंद का समर्थन जुटा रहे हैं. इसके अलावा आगजनी भी देखने को मिली है.

 

13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा

दरअसल बीते साल 13 दिसंबर को 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. राजधानी पटना के एक सेंटर बापू परीक्षा परिसर का एग्जाम रद्द हुआ था. उसके बाद से नाराज अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया और पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की. देखते ही देखते इस मामले ने लूत पकड़ लिया. हालांकि आयोग ने किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से इनकार किया है.

प्रशांत किशोर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

प्रशांत किशोर पिछले 10 दिनों से बीपीएसी को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. जिन्हें पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. इसी के दूसरे दिन उसकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया. जिन्हें अब डिस्चार्ज कर दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि अस्पताल से आने के बाद पीके इस आंदोलन को एक बार फिर शुरू कर सकते हैं.

जनसुराज ने मंगलवार से सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा की है. इसके लिए पटना के अलग जगहों पर पोस्टर भी लगाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button