‘राधाकृष्ण’ में राधा बनीं ये एक्ट्रेस हैं बेहद ग्लैमरस, खूबसूरती और स्टाइल से देती हैं सबको टक्कर!

रामायण, महाभारत, राधाकृष्ण, महाकाली हो या फिर शिवशक्ति… टीवी और फिल्मों में अलग-अलग भगवान को लेकर कई शोज बन चुके हैं. कुछ सुपरहिट रहे, तो कुछ लोगों के दिलों में खास जगह नहीं बना पाई. हालांकि, ऐसे बहुत कम एक्टर्स हैं, जिन्हें भगवान के रोल में देखकर दर्शकों के आंखों में आंसू आ गए. आज पॉपुलर शो ‘राधाकृष्ण’ में राधा बनी एक्ट्रेस की बात करेंगे, जिन्हें लोगों ने खूब प्यार दिया है. पर यह राधा रियल लाइफ में कैसी हैं?

जब भी कोई स्टार भगवान का किरदार निभाता है, तो लोग उन्हें उसी नजरिए से देखने लगते हैं. जो कई बार उनकी असल जिंदगी के लिए मुश्किल हो जाता है. अब बात राधाकृष्ण की राधा यानी मल्लिका सिंह की कर लेते हैं. जो रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं, पर लोग तस्वीरों के चलते ट्रोल करते हैं.

दरअसल मल्लिका सिंह ने ‘राधाकृष्ण’ में राधा का किरदार निभाया था. इस शो को बहुत प्यार मिला था. हालांकि, उसके अलावा जय कन्हैया लाल की में लक्ष्मी का रोल भी करती दिख चुकी हैं. साथ ही और भी कई शोज का हिस्सा रही हैं.

मल्लिका सिंह ने अपने करियर में माता सीता, लक्ष्मी, अष्टलक्ष्मी, शीतला, वल्लभ, माधवी, किशोरी समेत कई सुंदर किरदार निभाए हैं. अब भी वो लगातार काम कर रही हैं. हालांकि, करियर की शुरुआत जी टीवी के शो Janbaaz Sindbad से की थी. वहीं फिल्मों में भी दिख चुकी हैं.

हालांकि, मल्लिका सिंह काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. अक्सर इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती हैं. उनका ग्लैमर वाला अंदाज देखकर लोग लिखते हैं कि- आप इस तरह के कपड़े मत पहनो, हमने आपको राधा के रूप में देखा है. हालांकि, पर्सनल लाइफ में वो पूरी तरह से एन्जॉय करती हैं.

एक्ट्रेस को रोमांटिक कॉमेडी फिल्म Ondu Sarala Prema Kathe में देखा गया था. वहीं, द ब्राइड में भी नजर आईं थी. जिसमें एक्ट्रेस ने Emily का रोल किया था. वो वेब सीरीज के अलावा म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं. साथ ही अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.

मल्लिका सिंह अभी महज 25 साल की हैं. हालांकि, उन्होंने कम वक्त में काफी काम कर लिया है. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं वो फिटनेस फ्रीक भी हैं. इस वक्त किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.