एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

Kia EV6 Facelift से उठा पर्दा, जल्द देगी दस्तक

Kia ने अपनी EV6 के अपडेटेड वर्जन से पर्दा उठा दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें नया फेसिया मिलता है, जिसमें मौजूदा मॉडल की आइब्रो-जैसी LED DRLs को C-आकार में बदल दिया है। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 64.09 लाख रुपये...

Kia ने अपनी EV6 के अपडेटेड वर्जन से पर्दा उठा दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें नया फेसिया मिलता है, जिसमें मौजूदा मॉडल की आइब्रो-जैसी LED DRLs को C-आकार में बदल दिया है।  इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 64.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम से ज्यादा रहेगी। यह गाड़ी भारत में इस साल के अंत तक दस्तक दे सकती है।

पावरट्रेन

Kia EV6 Facelift में 84 kWh बैटरी दी गई है। यह अपग्रेड कोरिया में रियर-व्हील ड्राइव मॉडल की रेंज को 475 किलोमीटर से बढ़ाकर 494 किलोमीटर तक ले जाता है। नई बैटरी 350 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे ये केवल 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।

इंटीरियर

इसमें एक नई रोटेबल पैनोरमिक स्क्रीन दी गई है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दोनों को इंटीग्रेट करती है। कंपनी ने टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील में एक फिंगरप्रिंट रीडर जोड़ा है, जो बिना चाबी के कार ड्राइव करने की अनुमति देगा। यह अपडेटेड मॉडल वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को भी सपोर्ट करता है।

Related Articles

Back to top button