हरियाणा

सिख युवक ने दिखाई इंसानियत! हरियाणा में नहर में गिरी युवती, तो सिख युवक ने पगड़ी फेंककर बचाई जान

यमुनानगर: हमीदा हेड से सोमवार को 20 वर्षीय युवती नहर में गिर गई। उसे डूबता देख सिख युवक बचाने के लिए दौड़ा। उसने अपनी पगड़ी उतारकर नहर में फेंकी जिससे युवती को बाहर निकाला गया। उसे बेसुध हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया। सिख युवक निर्मल सिंह ने बताया कि हमीदा हेड पर युवती डूब रही थी। उसे डूबता देख नहर में छलांग लगाई लेकिन पानी अधिक होने की वजह से आगे नहीं जा सका।

जिस पर पगड़ी उतारकर युवती की ओर से फेंकी। जिसके सहारे उसे बाहर निकाला गया। युवती पुराना हमीदा की रहने वाली है। वहीं हमीदा पुलिस चौकी प्रभारी शमसेर सिंह ने बताया कि अभी युवती बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके बयान लेने के बाद ही सही पता लगेगा कि वह नहर में गिरी या कूदी।

Related Articles

Back to top button