तैयारी करने वाले विद्यार्थी को मिलता है सफलता का सान्निध्य: रजनी खेड़ा
एचएन मॉडल स्कूल सांगा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
भिवानी ( ब्यूरो): जिला के गांव सांगा स्थित एचएन मॉडल स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह समारेाह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य तौर पर विद्यालय प्रबंधनकारिणी समिति सदस्य रमेश कुमार मंदेरना, नरेश सोलंकी, कैप्टन अनिल फौगाट, परमेंद्र मंदेरना, संदीप फौगाट पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या रजनी खेड़ा ने की। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढकऱ भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान गत वर्ष के दौरान शैक्षणिक सहित विभिन्न गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले होनहार एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या रजनी खेड़ा ने कहा कि प्रतिभा किसी भी आश्रय की मोहताज नहीं है। जब विद्यार्थी लग्न से अपनी पढ़ाई करते है और निष्ठापूर्वक तैयारी करके परीक्षा देते है तो निश्चित रूप से सफलता उन्हे अपना सान्निध्य देती है। उन्होंने कहा कि भौतिकवाद की वर्तमान दौड़-धूप भरी जिंदगी में शिक्षा ही एक ऐसा तर्कसंगत मार्ग है, जिसके माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है और खेल एक ऐसा माध्यम है, जिसके साथ शिक्षा का जुड़ाव हो जाता है तो बच्चों की प्रतिभा मेें गुणात्मक निखार आता है। उन्होंने उपस्थित बच्चों से आह्वान किया कि पढ़ाई के साथ-साथ कुछ समय मानसिक तंदुरूस्ती के लिए खेलों में भी लगाए, ताकि शरीर स्वस्थ रहे और जीवन में सक्रियता निरंतर बनी रहे। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।




