हरियाणा

Rohtak के MDU में 18वां दीक्षांत समारोह: 1216 PH D डिग्री धारकों को सम्मानित किया गया; जगदीप धनखड़ और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

मंगलवार को Rohtak में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 18वीं समारोह संगीता गया। यहां 1216 Dr. degree धारकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय थे। MDU के समारोह में न्यायमूर्ति सूर्य कांत को ‘डीलीट’ का उपाधि दी गई।

उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar की तरफ से आ रहे वायुसेना के हेलीकॉप्टर को कोहरे के कारण रोक दिया गया था जो महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 18वें समारोह के लिए आ रहे थे। इसके कारण सुरक्षा एजेंसी को उनकी मार्ग योजना को बदलना पड़ा। जिसके कारण उपराष्ट्रपति ने रोड से ही Rohtak पहुंचा।

मंगलवार को MDU में 18वें समारोह का आयोजन किया गया। यहां 1216 Dr. degree धारकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar और राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय थे। MDU के समारोह में न्यायमूर्ति सूर्य कांत को ‘डीलीट’ का उपाधि दी गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से, कैम्पस में सभी बैठकों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। बिना पहचान पत्र के किसी को ऑडिटोरियम में प्रवेश की अनुमति नहीं थी।

Related Articles

Back to top button