हरियाणा

जजपा प्रत्याशी रमेश खटक व किरण पुनिया ने भरा नामांकन, अजय चौटाला और दुष्यंत रहे मौजूद

सिरसा लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश खटक व अंबाला लोकसभा से जजपा प्रत्याशी डॉ किरण पुनिया ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।

 सिरसा लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश खटक व अंबाला लोकसभा से जजपा प्रत्याशी डॉ किरण पुनिया ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। रमेश खटक के साथ जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला व पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला भी मौजूद रहे जबकि किरण पुनिया का नामांकन करवाने हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला खुद पहुंचे।

नामांकन पत्र भरने के बाद डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी जो सपना देख रही है, वह  सपना उनका कभी साकार नहीं होगा। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दुष्यंत चौटाला के खिलाफ भ्रष्टाचार की फाइल की जांच के  सवाल पर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि फाइल उनके पास है, जब मर्जी जांच करें। बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का काम क्यों कर रहे हैं। अजय चौटाला ने कहा कि 10 की 10 लोकसभा के अलावा करनाल विधानसभा में भी जननायक जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है।

वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा डॉ किरण पुनिया पूर्व IAS व पूर्व मंत्री की बहू है। उन्होंने समाज में बहुत सेवा की है, डॉ किरण पुनिया भी प्रोफेसर के रूप में लगातार सेवा दे रही है। वहीं सरकार से अलग होते ही जांच की बात पर दुष्यंत चौटाला ने कहा उन्होंने सरकार में रहते भी कभी जांच से मना नहीं किया अब भी नहीं करता, जांच होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button