Blog

लायंस क्लब भिवानी सिटी द्वारा लगाया स्वस्थ्य जांच शिविर

भिवानी,(ब्यूरो): लायंस क्लब भिवानी सिटी द्वारा रामकुंज सत्संग के सहयोग से नेहरू पार्क में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक नरेश अग्रवाल थे तथा मुख्यअतिथि लायंस क्लब के प्रधान प्रदीप जैन थे। शिविर में 150 से अधिक लोगों की ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच की गई। क्लब के प्रधान प्रदीप जैन ने कहा कि भारत में शुगर के मरीज लाखों की संख्या में हर रोज बढ़ रहे हैं। आम आदमी अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं कराता जबकि उनके जांच से शुगर व ब्लड प्रेशर की बीमारी पाई जाती है। समय पर बीमारी का पता होने पर ईलाज संभव है। इसलिए लायंस क्बल द्वारा प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क शिविर लगाया जाता है। जिससे लोग जागरूक हो सके और इन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में पता चल सके। लायन अनिल हलवासिया ने कहा क्लब के द्वारा हजारों की संख्या में मरीजों की जांच की गई तथा आगे भी यह कार्य लगातार जारी रहेगा। क्योंकि शुगर व ब्लड प्रेशर के खतरनाक दुषप्रभाव शरीर पर पड़ते हैं। सचिव सुरेश केडिया शुगर के बचाव के तरीके भी उपस्थित लोगों को बताया तथा स्वास्थ्य सुधार के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। शिविर में समाजसेवी व क्लब सदस्य लक्ष्मण गौड़ समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button