हरियाणा
जेसीआई भिवानी ने 150 जरूरतमंदों को वितरित की रजाई: जेसी सुशील बुवानीवाला

भिवानी।जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जेसीआई भिवानी ने मदद अभियान चलाते हुए प्रेक्षा विहार में लगभग 150 जरूरतमंदों को रजाई वितरित की।जेसीआई भिवानी के पूर्व प्रधान जेसी सुशील बुवानीवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि कड़ाके की इस ठंड में जरूरतमंद व असहायों को रजाई, गर्म कंबल व वस्त्र देना सबसे पुण्य कार्य है। जरूरतमंदों की मदद की सोच के साथ जेसीआई भिवानी ने रजाई वितरण अभियान चलाया। उन्हाेंने बताया कि 25 दिसंबर काे सामाजिक संस्था जेसीआई भिवानी की जनरल बॉडी की मीटिंग आयोजित की गई थी जिसमें आगामी दिनाें में रजाई वितरण, इंस्टालेशन सेरेमनी, 13 जनवरी काे लाेहड़ी व 26 जनवरी काे गणतंत्र दिवस समाराेह मना राष्ट्रीय ध्वज फहराने बारे निर्णय लिया गया था। इसी कड़ी में गुरुवार काे रजाई वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सिविल अस्पताल से डाॅ. सुमन विश्वकर्मा ने शिरकत की। उन्हाेंने जेसीआई भिवानी की रजाई वितरण मुहिम की सराहना करते हुए इसे जरूरतमंद लाेगाें के लिए एक सराहनीय प्रयास किया। इस अवसर पर पैटर्न जेसी रमेश बंसल, प्रेजीडेंट जेसी राहुल बासिया, सचिव जेसी अमित गुप्ता, काेषाध्यक्ष जेसी सार्थक अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, जेसी सुशील बुवानीवाला, विवेक अग्रवाल, संदीप तायल, राजीव मित्तल, मुनिंद्र तायल, सुशील लाेहिया, रविंद्र गुप्ता, सचिन सिंगला, संजीव काैशिक, प्रकाश मित्तल, शिवम भारतीय, प्रतीक अग्रवाल, शुभम सिंगला, मनाेज अग्रवाल व दीपांशु सहित अनेक गणमान्य नागरिक माैजूद रहे।