खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर बता बनाई ऐसी कहानी, ग्रामीणों ने दे दी भारी रकम, फिर…
पानीपत: पानीपत जिले के सनौली खंड के अंतर्गत आने वाले गांव रामड़ा के मंदिर में आयोजित होने वाले भंडारे में सस्ता राशन दिलाने के नाम पर ठग ने मंदिर समिति सदस्यों और ग्रामीणों से 55 हजार रुपये ठग लिए। ठग ने खुद को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर बताया। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वह पानीपत और करनाल जिले का इंचार्ज है।
ठग ने ग्राणीणों को ऐसे लिया झांसे में
ठग ने कहानी सुनाई कि एक दिन पहले उन्होंने सनौली बापौली ब्लॉक में राशन डिपूओं पर रेड की है। उनके पास बहुत सारा राशन है। 90 गैस से भरे सिलेंडर भी पकड़े हैं जिसमें वे मंदिर के नाम सरकारी पर्ची कटवाकर सस्ते दाम पर दे सकते हैं। ठग ने कहा कि वह 400 रुपये में सिलेंडर दिलवा देगा। 1300 में तेल-रिफाइंड का टीन, 3200 में एक क्विंटल चीनी दिलवा देगा। खुद को विभाग का पुख्ता अफसर जताने के लिए शातिर ठग ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में भी समझाना शुरू कर दिया। लोगों को बताया कि हर माह कुछ पैसे दो और एक-एक करोड़ रुपये लो।
ऐसे खुला राज
सरपंच रामड़ा से कहा कि वह उन्हें गांव में राशन का डिप्पू दिलवा देगा। इसके लिए सरपंच को उसे समालखा में मिलना होगा। ठग की बातों में आकर ग्रामीण उसकी ठगी का शिकार हो गए। ग्रामीणों ने एकजुट होकर करीब 55 हजार रुपये ठग को दे दिए और सामान लाने के लिए उसके साथ दो लोगों को भेज दिया। ठग ने दोनों को अलग-अलग जगह बपौली मंडी के पास उतार दिया और पैसे लेकर भाग गया। ग्रामीण उसका इंतजार करते रहे जबकि कई घंटे बाद भी ठग नहीं लौटा तो ग्रामीणों को उनके साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी कई दिन से लगातार मंदिर में आकर रेकी कर रहा था। उन्होंने इसकी शिकायत सनौली थाना पुलिस को दी। अब पुलिस ठग को ढूंढने के प्रयास में जुटी है।
ठग बोला- चुलकाना गांव से हूं, पवन शर्मा है नाम मेरा
ठग की बातों में आए रामड़ा, राजा खेड़ी, धनसौली गांव के लोगों ने बताया कि ठग ने उनसे कहा कि चुलकाना गांव का रहने वाला है। उसका नाम पवन शर्मा है। वह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में इंस्पेक्टर है। फिलहाल उसके करनाल के साथ पानीपत जिला भी दिया गया है। वह दोनों जिलों में रेड करता है। पकड़े गए राशन को वह मंदिर में भंडारे के नाम पर सस्ती दर पर दिलाने का काम कर सकता है। इसके लिए सरकारी रसीद भी दी जाएगी। रामड़ा गांव के सरपंच से कहा कि उनके गांव में राशन डिप्पू नहीं है। सरपंच से कहा कि अब सरकार 70 राशन कार्डों पर डिपो दे रही है। सरपंच ने कहा कि उनके गांव में 100 राशन कार्ड हैं। ठग ने कहा कि सभी राशन कार्ड लेकर उससे समालखा मिलना। वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की शिकायत मिल चुकी है। पुलिस आरोपी की पहचान के प्रयास कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।