INLD प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने दाखिल किया नामांकन, बोले- लड़ाई किसी भी उम्मीदवार से नहीं, मुद्दों से है
नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सुनील तेवतिया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सेक्टर 3 के दशहरा मैदान में शक्ति प्रदर्शन दिखाया जहां हजारों की संख्या में पहुंचे। वहीं लोगों ने सुनील तेवतिया को समर्थन देने की बात कही।
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपनी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं इसी कड़ी में आज इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सुनील तेवतिया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सेक्टर 3 के दशहरा मैदान में शक्ति प्रदर्शन दिखाया। जहां हजारों की संख्या में पहुंचे। वहीं लोगों ने सुनील तेवतिया को समर्थन देने की बात कही।
इस दौरान फरीदाबाद लोकसभा की पूरी इनेलो पार्टी की कार्यकारिणी भी मौजूद रही और सुनील तेवतिया के इस चुनाव में साथ खड़े रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह चुनाव वह बड़ी मजबूती के साथ लड़ेंगे और उनकी लड़ाई किसी भी डाल के साथ नहीं है उनकी लड़ाई फरीदाबाद के मुद्दों के साथ है, क्योंकि फरीदाबाद का विकास ना तो भारतीय जनता पार्टी ने किया ना ही कांग्रेस पार्टी ने लेकिन उन्होंने यह आश्वस्त किया कि लोकसभा के लोग यदि उन्हें मौका देंगे तो वह फरीदाबाद के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।