Post Office की इस स्कीम से होगी 17 लाख की कमाई, केवल 333 रुपए से निवेश शुरू कर ऐसे मिलेगा फायदा

अगर आप किसी ऐसे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश में हैं, जिसमें जोखिम ना के बराबर हो और रिटर्न भी अच्छा मिले, तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं. सरकार द्वारा समर्थित ये योजनाएं आम लोगों को छोटी रकम से निवेश की आदत डालने और भविष्य के लिए बड़ा फंड तैयार करने का अवसर देती हैं.
खास बात ये है कि इन योजनाओं में निवेश करना न सिर्फ आसान है, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित भी है. ऐसी ही एक शानदार स्कीम है पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम, जिसमें आप सिर्फ ₹333 प्रतिदिन बचाकर 17 लाख रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे…
रोजाना ₹333 बचाकर कैसे बनेंगे 17 लाख?
पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम से 17 लाख का फंड तैयार करने के कैलकुलेशन की बात करें तो अगर आप रोजाना ₹333 बचाते हैं, तो महीने में आपका निवेश ₹10,000 हो जाएगा. 5 साल तक इस रकम को जमा करने पर कुल निवेश ₹6 लाख होगा. 6.7% ब्याज दर के अनुसार आपको करीब ₹1.13 लाख का ब्याज मिलेगा. अगर आप इसे और 5 साल बढ़ा देते हैं, तो कुल निवेश ₹12 लाख हो जाएगा और ब्याज की राशि बढ़कर ₹5.08 लाख हो जाएगी. इस तरह 10 साल बाद आपको कुल ₹17,08,546 का फंड मिलेगा, वो भी सिर्फ रोज ₹333 की बचत से.
सिर्फ ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश
पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में आप न्यूनतम ₹100 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. यह एक मंथली सेविंग स्कीम है, जिसमें हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है. वर्तमान में इस स्कीम पर 6.7% सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो तिमाही कंपाउंडिंग के साथ मिलता है. इस योजना की खासियत यह है कि इसमें हर आयु वर्ग का व्यक्ति निवेश कर सकता है.
इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 साल होती है. अगर निवेशक चाहें तो इस अवधि को 5 साल और बढ़ा सकते हैं, यानी कुल मिलाकर 10 साल तक निवेश किया जा सकता है. खास बात यह है कि अगर किसी कारणवश आपको अकाउंट बंद करना पड़े, तो 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर का विकल्प भी उपलब्ध है. स्कीम में नामिनी की सुविधा भी मिलती है, जिससे किसी निवेशक की मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी अकाउंट को क्लेम या कंटिन्यू कर सकता है.
लोन की सुविधा भी उपलब्ध
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम की एक और खासियत यह है कि इसमें लोन की सुविधा भी मिलती है. अगर आपने एक साल तक लगातार निवेश किया है, तो जमा रकम का 50% तक लोन लिया जा सकता है. इस पर मात्र 2% अतिरिक्त ब्याज देना होता है यानी जरूरत पड़ने पर ये स्कीम आपको फाइनेंशियल सपोर्ट भी देती है.